मेसॉन (Meson) : जापान के वैज्ञानिक युकॉवा (Yukawa) ने एक ऐसे कण की कल्पना की जिसके अस्तित्व से उन्होंने न्यूक्लियर बल (Nuclear Forces) की उपस्थिति को समझाया। इस कण का नाम उन्होंने मेसॉन दिया।
मेसॉन एक ऐसा कण है, जिसका उत्सर्जन या अवशोषण कर प्रोटॉन (Proton) और न्यूट्रॉन (Neutron) एक-दूसरे में परिणत हो सकते हैं। ये कण धन आवेश या ऋण आवेश होते हैं, या अनावेशित (Uncharged) होते हैं।
मेसॉन, इलेक्ट्रॉन (Electron) से भारी किन्तु प्रोटॉन से हल्का होते हैं। इन कणों का द्रव्यमान (Mass) इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान से 200 से 1000 गुना अधिक होता है।