प्रत्यास्थता (Elasticity) : पदार्थ का वह गुण जिसके कारण किसी वस्तु पर से किसी विरूपक बल (Deforming Force) को हटा लेने के पश्चात वह अपनी पूर्वावस्था में आ जाती है, या आने की चेष्टा करती है, प्रत्यास्थता (Pratyasthata) कहलाता है। वे पदार्थ जो इस प्रकार का गुण प्रदर्शित करते हैं, प्रत्यास्थ (Elastic) कहलाते हैं।
वे पदार्थ अधिक प्रत्यास्थ कहलाते हैं, जो अपनी पूर्वावस्था में आने में अधिक समय लगाते हैं।
जैसे — इस्पात, रबर से अधिक प्रत्यास्थ है।