वायुमण्डलीय दाब (Atmospheric Pressure) : पृथ्वी के चारों ओर उपस्थित वायु एवं गैसों के आवरण को वायुमण्डल जाता कहा जाता है। अतः वायुमण्डल में उपस्थित वायु भी दाब डालती है, जिसे वायुमण्डलीय दाब (Vayumandaliye Daab) कहा जाता है।
- सामान्यतः वायुमण्डलीय दाब वह दाब होता है, जो पारे के 76 सेंटीमीटर वाले एक कॉलम द्वारा 0°C पर, 45° के अक्षांश पर समुद्र तल पर लगाया जाता है।
- यह एक वर्ग सेंटीमीटर अनुप्रस्थ काट (Cross Section) वाले पारे के 76 सेंटीमीटर लम्बे कॉलम के भार के बराबर होता है।
- वायुमण्डलीय दाब 10 न्यूटन/मीटर के बराबर होता है।
- ऊँचाई पर जाने पर दाब कम होता जाता है। उदाहरण - वायुयान में बैठे यात्री के फाउंटेन पेन से स्याही का रिसना तथा व्यक्ति की नाक से खून का निकलना, साँस लेने में कठिनाई होना आदि।
- वायुमंडलीय दाब को बैरोमीटर (Barometer) से मापा जाता है।
- बैरोमीटर का पाठ्यांक जब एकाएक नीचे गिरता है, तो आँधी आने की संभावना होती है।
- बैरोमीटर का पाठ्यांक जब धीरे-धीरे नीचे गिरता है, तो वर्षा होने की संभावना होती है।
- बैरोमीटर का पाठ्यांक जब धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता है, तो दिन साफ रहने की संभावना होती है।