देश की अर्थव्यवस्था (Country's economy) में चमड़ा उद्योग (Leather Industry) का काफी महत्त्व है। पशुओं की संख्या में भारत विश्व में सबसे आगे है।
इस उद्योग में चमड़ा कमाने तथा कमाये गये चमड़े से जूता, साइकिल की गद्दी, चप्पल, अटैची आदि बनाये जाते हैं।
मद्रास, कानपुर, कलकत्ता एवं बम्बई में चमड़ा कमाने का कारखाना तथा उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पं० बंगाल, पंजाब, बिहार, कर्नाटक में चमड़े की वस्तुएँ बनाने के कारखाने हैं।