खींचा हुआ धनुष गतिज ऊर्जा नहीं है। गति के कारण वस्तु में कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु में गतिज ऊर्जा कहते हैं। अतः इन विकल्प मे से विकल्प (D) सही उत्तर होगा।
Ex.- चलती हुई गाड़ी, दौड़ता हुआ बालक, नाचता हुआ पंखा।
- वस्तु का वेग दुगुना करने पर गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती
- द्रव्यमान के दुगुना होने पर गतिज ऊर्जा भी दोगुना हो जाता है।
- संवेग दो गुना होने पर गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाता है ।