मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission–MOM) का लॉन्च वाहन PSLV C-25 था। इस परियोजना के अन्तर्गत 5 नवम्बर 2013 को मंगल ग्रह की परिक्रमा करने हेतु छोड़ा गया एक उपग्रह है।
इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान सी-25 के द्वारा सफलतापूर्वक छोड़ा गया।
ऑर्बिटर अपने पाँच उपकरणों के साथ मंगल की परिक्रमा करता रहेगा तथा वैज्ञानिक उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आंकड़े व तस्वीरें पृथ्वी पर भेजेगा।
PSLV का फुल फार्म — Polar Satellite Launch Vehicle