कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी (Congress Socialist Party) की स्थापना 1934 में की गई थी। जयप्रकाश नारायण, आचार्य नरेन्द्र देव, अच्युत पटवर्धन व मीनू मसानी ने मिलकर इस पार्टी की स्थापना की थी।
कांग्रेस सोशलिष्ट पार्टी की पहली बैठक 1934 में पटना में हुई थी।
जयप्रकाश नारायण को 'लोकनायक' के नाम से जाना जाता है। 1934 में ही राममनोहर लोहिया भी कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य बने थे।
1924 में सचीन्द्र शान्याल द्वारा हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की गई थी।