1942 में भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) के दौरान गांधी सहित सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस ने दमना चक्र चलाया।
पुलिस के इस दमन से क्रुद्ध होकर जनता ने कई स्थानों पर हिंसक कार्यवाही की। उसने पुलिस थानों, रेलवे स्टेशनों तथा डाकघरों पर हमले किए। रेल लाइनें उखाड़ दी गईं, जिससे रेल सेवा पूरी तरह ठप्प हो गई। इस संबंध में मद्रास और बंगाल सबसे अधिक प्रभावित हुए।
बिहार में भी कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं हुईं, जिसमें पटना (Patna, Bihar) अधिक प्रभावित रहा।