7 जुलाई, 1943 को रासबिहारी बोस (Rash Behari Bose) ने आजाद हिंद फौज की कमान सुभाष चन्द्र बोस को सौंप दी।
21 अक्टूबर, 1943 को सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) ने सिंगापुर (Singapore) में स्वतंत्र भारत के अस्थायी सरकार का गठन कर आजाद हिंद सरकार के निर्माण की घोषणा की गई।