कोयला, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की सहायता से उत्पादित बिजली को ताप विद्युत (Thermal Power) कहा जाता है।
भारत के प्रमुख ताप विद्युत केंन्द्रों (Thermal Power Station) में : कहलगाँव (Kahalgaon), कोरबा (Korba), सिंगरौली (Singrauli), फरक्का (Farakka), तालचर (Talchar), बरौनी (Barauni), ओबरा (Obara), नासिक (Nashik), पतरातू (Patratu), बोकारो (Bokaro), प्रमुख है।