भगत सिंह और उनके साथियों ने लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए किस ब्रिटिश अधिकारी की हत्या की थी? Bhagat Singh Aur Unke Sathiyon Ne Lala Lajpat Rai Ki Maut Ka Badla Lene Ke Liye Kis British Adhikari Ki Hatya Ki Thi?
111 views
6 Votes
6 Votes

भगत सिंह और उनके साथियों ने लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए किस ब्रिटिश अधिकारी की हत्या की थी? Bhagat Singh Aur Unke Sathiyon Ne Lala Lajpat Rai Ki Maut Ka Badla Lene Ke Liye Kis British Adhikari Ki Hatya Ki Thi?

1 Answer

1 Vote
1 Vote
 
Best answer

भगत सिंह (Bhagat Singh) और उनके साथियों ने  लाला लाजपत  राय की मौत का बदला लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी  जॉन सॉण्डर्स (John Sanders)  की हत्या की थी।

1919 के भारत सरकार अधिनियम के तहत यह व्यवस्था की गई थी, कि दस साल के अन्तराल पर एक आयोग का गठन किया जाएगा। जिसे यह देखना होगा की भारत की शासन व्यवस्था में किसी प्रकार के सुधार की भी आवश्यकता है ।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए समय से पहले भारतीय वैधानिक आयोग का गठन 8 नवम्बर, 1927 ई० में  ब्रिटेन  में गठित किया गया जिसका अध्यक्ष  जॉन साइमन था। साइमन आयोग भारत में 1928 ई० में सर्वप्रथम बम्बई आया था। साइमन आयोग में कुल सात सदस्य शामिल थे, सभी अंग्रेज थे । साइमन आयोग में एक भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया था। इसलिए साइमन आयोग का भारत में तीव्र विरोध किया गया। साइमन आयोग का विरोध लखनऊ की धरती पर जवाहर  लाल  नेहरू एवं  गोविन्द बल्लभ पंत ने किया था। 

साइमन आयोग का विरोध लाहौर की धरती पर लाला लाजपत राय ने किया था । लाहौर के पुलिस कप्तान  जेम्स ए० स्कॉट  के आदेश पर लाला लाजपत राय पर लाठी से कठोर प्रहार से बुरी तरह घायल हुए जिसके कारण उनकी मृत्यु 17 नवम्बर, 1928 ई० को हो गई।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES