द्रव (Liquid) : पदार्थ की वह अवस्था, जिसमें उसका आयतन (Volume) तो निश्चित होता है, परन्तु उसका आकार (Shape) निश्चित नहीं होता, उसे द्रव कहते हैं।
द्रव-अवस्था (Liquid State) में अणुओं के बीच का अन्तराण्विक बल (Intermolecular Force) ठोस के अणुओं के बीच के आकर्षण बल (Attraction Force) से कमजोर होता है।