जब कोई गोलाकार या बेलनाकार वस्तु,जैसे गोला, बेलन, पहिया, किसी पृष्ठ पर बिना फिसले (Without Slipping) लुढ़कती है, तो वस्तु पर कार्य करने वाले घर्षण बल को लोटनिक घर्षण (Rolling Friction) कहते हैं।
दूसरे शब्दों में —
जब एक वस्तु किसी दूसरी वस्तु के पृष्ठ पर लुढ़कती है, तो उसकी गति के प्रतिरोध को लोटनिक घर्षण (Lotnik Gharshan) कहते है।
Note :
- लोटनिक घर्षण का मान स्थैतिक घर्षण तथा गतिक घर्षण बलों की तुलना में बहुत कम होता हैै।
- लोटनिक घर्षण सर्पी घर्षण से कम होता है।