वैसे उद्योग जिनमें जितने भार का कच्चा माल लगता है तैयार माल का भार उतना ही होता है, उसे फुटलूज इंडस्ट्री कहा जाता है।
जैस- रेडीमेड उद्योग इलेक्ट्रॉनिक उद्योग आदि।
Note: ऐसे उद्योगों की स्थापना में इस बात की बाध्यता नहीं होती है, कि कच्चे माल की उपलब्धता वाले क्षेत्र में ही स्थापित हो बल्कि विपणन वाले क्षेत्र में भी इसे स्थापित किया जा सकता है।