पर्यावरण (Environment) : चारों तरफ पाए जाने वाले जीव-जंतु, पेड़-पौधे, निर्जीव पदार्थ तथा वस्तुएं और प्राकृतिक परिस्थितियां जैसे - सूर्य का प्रकाश (Sun Light) और जलवायु आदि को सम्मलित रूप से पर्यावरण (Paryavaran) कहा जाता है।
इसके अंदर जलमंडल (Hydrosphere), स्थलमंडल (Lithosphere), वायुमंडल (Atmosphere) एवं जीवमंडल (Biosphere) आते हैं।
पर्यावरण संरक्षण (Environment Conservation) के उपाय —
- जलमंडल के नदियों के जलों को प्रदूषित होने से बचाने के प्रयास तथा जलचरों को संरक्षण प्रदान करना।
- स्थलमंडल में वनों (Forest) को कटने से बचाना एवं नये वृक्षों का रोपण करना एवं वनों में रहने वाले जंतुओं का संरक्षण।