क्लोरोफिलविहीन निम्न श्रेणी के जीव; जैसे- जीवाणु, फफूँदी, आदि अपना पोषण सड़े-गले पत्तों, पौधों या अन्य क्षयी पदार्थों से प्राप्त करते हैं। ये जीव जटिल कार्बनिक अणुओं को तोड़कर सरल अणुओं में बदल देते हैं। ताकि यह उन्हें आसानी से अवशोषित कर सके। ऐसे जीवो को मृतजीवी कहते हैं तथा इस प्रकार के पोषण को मृतजीवी पोषण कहते हैं।