वैसा उद्योग जिसमें कच्चे माल के रूप में कृषिगत उत्पादित वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है, उसे कृषि-आधारित उद्योग (Agro Based Industry) की श्रेणी में रखा जाता है।
वस्त्र उद्योग, जूट उद्योग, चीनी उद्योग, खाद्य तेेल तथा चावल-दाल उद्योग कृषिगत वस्तुओं पर निर्भर है।
प्रायः ऐसे उद्योग की स्थापना बाजार (Market) के निकट होती है, क्योंकि कच्चे माल को कम खर्च में स्थानीय क्षेत्र से परिवहन कर यहां लाया जाता है।