प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध 1767-69 में कौन विजय हुआ था? Pratham Angla Mysore Yuddh (1767-69) Mein Kaun Vijay Hua Tha?
551 views
3 Votes
3 Votes

प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध 1767-69 में कौन विजय हुआ था? Pratham Angla Mysore Yuddh (1767-69) Mein Kaun Vijay Hua Tha?

1 Answer

0 Votes
0 Votes
 
Best answer

प्रथम आंग्ल- मैसूर युद्ध में हैदर अली ने अंग्रेजी सेना को परास्त कर दिया था।

Note : 

  • प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध अंग्रेज के आक्रामक नीति के कारण हुआ।
  • मद्रास की संधि (1769) के द्वारा प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध की समाप्ति हुआ।
  • हदर अली मैसूर राज्य के संस्थापक थे।
  • हैदर अली की मृत्यु 1782 ई० में हुआ।
  • द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध की शुरूआत हैदर अली के काल में हुआ और समापन टीपू सुल्तान ने किया।
  • मंगलूर ( मंगलौर) की संधि (1784 ) द्वारा द्वितीय आंग्ल- मैसूर युद्ध की समाप्ति हुई।
  • हैदरअली ने 1761 ई० में मैसूर राज्य की स्थापना की। 
  • मद्रास की संधि द्वारा अंग्रेज ने हैदर अली के साथ सक्रिय मित्र बनने का वचन दिया।
  • 1771 ई० में जब मराठा ने मैसूर राज्य पर आक्रमण किया तो हैदरअली को अंग्रेज ने सहयोग नहीं किया।
  • मैसूर राज्य का पतन 1799 ई० में श्रीरंगपट्टनम के युद्ध में हुआ (चतुर्थ - आंग्ल-मैसूर युद्ध-1799 में)

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES