1942 ईस्वी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान स्वतंत्रा सेनानी चिन्तू पांडे के नेतृत्व में कहां पर स्वतंत्र समानान्तर सरकार का गठन किया गया था?
83 views
2 Votes
2 Votes

1942 ईस्वी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान स्वतंत्रा सेनानी चिन्तू पांडे के नेतृत्व में कहां पर स्वतंत्र समानान्तर सरकार का गठन किया गया था? 1942 Isvi Ke Bharat chhoro Aandolan Ke Dauran Swatantra Senani Chintu Pandey Ke Netrutva Mein Kahan Per Swatantrata Samanantara Sarkar Ka Gathan Kiya Gaya Tha?

1 Answer

0 Votes
0 Votes
 
Best answer

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान संयुक्त प्रांत के बलिया में चित्तू पांडे के नेतृत्व में ब्रिटिश सरकार के समानान्तर स्वतंत्र सरकार की स्थापना किया गया था।

Note : 

  • 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बलिया के अलावा भी भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलनकारियों द्वारा स्वतंत्र शासन स्थापित किए गये थे जिसमें प्रमुख हैं- बंगाल के मिदनापुर (तामलुक) क्षेत्र, महाराष्ट्र में सतारा तथा बिहार में चम्पारण क्षेत्र।
  • अगस्त प्रस्ताव और क्रिप्स मिशन की असफलता के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक 14 जुलाई, 1942 को वर्धा में हुआ।
  • वर्धा में कांग्रेस कार्यकारिणी समिति ने भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव पारित किया।
  • 8 अगस्त, 1942 को गाँधीजी बॉम्बे के ग्वालिया टैंक से भारत छोड़ो आन्दोलन की घोषणा की।
  • पट्टाभि सीतारमैय्या ने गांधीजी के ओजपूर्ण भाषण के बारे में कहा कि उस दिन गाँधीजी पैगम्बर के अवतार लेकर भाषण दे रहे थे।
  • पट्टाभि सीतारमैय्या ने कांग्रेस का अधिकृत (सरकारी) इतिहास लिखी। 
  • 9 अगस्त, 1942 से भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत हुई। 
  • भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान भारत के अनेक भागों में समानान्तर सरकार स्थापित किया।
  • तामलूक जातीय सरकार 17 दिसम्बर, 1942 से 1 सितम्बर 1944 तक चली।
  • तामलुक की जातीय सरकार ने एक सशस्त्र विद्युत वाहिनी का गठन किया। 
  • तामलुक की 73 वर्षीय विधवा मातंगिनी हजारा ने गोली लगने के बाद भी झण्डा ऊँचा रखी।
  • सतारा की समानान्तर सरकार सर्वाधिक दीर्घजीवी रही ।
  • इस समानान्तर सरकार का नेतृत्व वाई० वी० च्वाहाण ( चौहान) तथा नाना पाटिल ने किया।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES