राष्ट्रपति के क्षमा संबंधित अधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में है? Rashtrapati Ke Kshma Sambandhit Adhikar Ka Ullekh Kis Anuchchhed Mein Hai?
30 views
4 Votes
4 Votes

राष्ट्रपति के क्षमा संबंधित अधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में है? Rashtrapati Ke Kshma Sambandhit Adhikar Ka Ullekh Kis Anuchchhed Mein Hai?

1 Answer

1 Vote
1 Vote
 
Best answer

राष्ट्रपति के क्षमा संबंधी अधिकार अनुच्छेद-72 में है।

Note : 

  • राष्ट्रपति मृत्युदण्ड सहित किसी भी प्रकार के न्यायालय द्वारा दिया गया दण्ड को क्षमा कर सकते है।
  • राष्ट्रपति को क्षमा दान करने का अधिकार संवैधानिक अधिकार है।
  • राष्ट्रपति मंत्रिमण्डल के सिफारिश पर क्षमा दान करते हैं। 
  • राज्यपाल मृत्यु दण्ड को क्षमा नहीं कर सकते हैं।
  • अनुच्छेद-71 के अनुसार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधित विवादों को लेकर उच्चतम न्यायालय वाद लाया जा सकता है। (एक माह के अन्दर चुनाव के)
  • लघुकरण के अंतर्गत दण्ड के स्वरूप को बदलकर कम किया जाता है।
  • परिहार के अंतर्गत दण्ड के प्रकृति में परिवर्तन किए बिना उसकी अवधि कम करना।
  • विराम किसी दोषी को मूल रूप में दी गई सजा को किन्हीं विशेष परिस्थितियों में कम करना।
  • प्रविलंबन का अर्थ है, किसी दण्ड (विशेषकर मृत्यु दण्ड) पर अस्थायी रोक लगाना। इसका उद्देश्य है कि दोषी व्यक्ति को क्षमा याचना के लिए समय देना है।
  • राष्ट्रपति संघ सूची और समवर्ती सूची के विषय पर क्षमा कर सकते हैं।
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद-161 में राज्यपाल को क्षमादान देने की शक्तियों का उल्लेख है।

RELATED DOUBTS

Peddia is an Online Question and Answer Website, That Helps You To Prepare India's All States Boards & Competitive Exams Like IIT-JEE, NEET, AIIMS, AIPMT, SSC, BANKING, BSEB, UP Board, RBSE, HPBOSE, MPBSE, CBSE & Other General Exams.
If You Have Any Query/Suggestion Regarding This Website or Post, Please Contact Us On : [email protected]

CATEGORIES