ट्रांसफॉर्मर (Transformer) : यह एक ऐसी युक्ति है जिसकी सहायता से उच्च धारा को निम्न प्रत्यावर्ती को निम्न धारा की उच्च प्रत्यावर्ती वोल्टता में तथा निम्न धारा की उच्च प्रत्यावर्ती वोल्टता को उच्च की निम्न प्रत्यावर्ती वोल्टता में परिवर्तित किया जा सकता है।
अर्थात् ट्रांसफॉर्मर प्रत्यावर्ती वोल्टता बढ़ाने या घटाने में प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति है।
ट्रांसफॉर्मर की दक्षता : निर्गत शक्ति और निवेशी शक्ति के अनुपात को दक्षता कहते हैं।