एनालॉग (Analog) : ऐसा current या voltage सिग्नल जो सतत् तथा समय के साथ परिवर्तनशील हो analog signal कहा जाता है।
ऐसा signal प्रस्तुत करने वाले परिपथ को analog electronic circuit कहा जाता है।
डिजिटल सिग्नल (Digital Signal) : ऐसे signal जिनके दो level of current or voltage (0 and 1) को digital signal कहा जाता है।
इस इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में जिससे धारा तथा वोल्टेज के दो ही signals (on या off) होता है। इस परिपथ द्विआधारी संख्याओं के प्रयोग से सम्पन्न होता है।
0 या 5 V को क्रमशः 0 तथा 1 से सूचित किया जाता है। अतः इस परिपथ में input या output में दो ही मान संभव हैं या तो 0 या 1