प्रतिरोधकता (Resistance) : एकांक लम्बाई और एकांक अनुप्रस्थ परिच्छेद के क्षेत्र वाले चालक के प्रतिरोध को चालक की प्रतिरोधकता कहते हैं। इसका SI मात्रक Ω है।

ताप के बढ़ने से अर्द्धचालक का प्रतिरोध घटता है। इसका कारण यह है कि ताप बढ़ने से अधिक-से-अधिक इलेक्ट्रॉन संयोजी बैण्ड से चालन बैण्ड में जाता है जहाँ इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र हो जाता है।