आदर्श घोल (Aadarsh Ghol) : आदर्श विलयन वह है जो रॉवल के नियम का पालन करता है। रॉवल के नियम के अनुसार, वाष्पशील द्रवों के विलयन में प्रत्येक अवयव का आंशिक दाब उस अवयव के मोल-प्रभाज का सीधा अनुपाती होता है।
अनादर्श घोल (Anadars Ghol) : वे विलयन जो आदर्श आचरण से विचलन प्रदर्शित करते हैं, अनादर्श विलयन कहलाते हैं।