कैनिजारो अभिक्रिया (Cannizzaro Reaction) : फॉर्मेल्डिहाइड सांद्र (60%) कॉस्टिक सोडा के विलयन के साथ अभिक्रिया कर सोडियम फॉर्मेट और मेथिल ऐल्कोहॉल बनाता है।
इस अभिक्रिया में फॉर्मेल्डिहाइड के दो अणु भाग लेते हैं, जिनमें से एक अणु का ऑक्सीकरण और दूसरे का अवकरण होता है। इसे कैनिजारो अभिक्रिया कहते हैं।

कैनिजारो अभिक्रिया में मुख्यत: α-हाइड्रोजनविहीन ऐल्डहइड ही भाग लेते हैं।