काँच (Glass) को अतिशीतित द्रव्य (Liquid) माना जाता है, क्योंकि द्रवों के सदृश, काँच में प्रवाह की प्रवृति होती है। यद्यपि की यह बहुत मंद होती है।
पुरानी इमारतों की खिड़कियों और दरवाजे में जड़ें शीयो निरअपवाद रूप से शीर्ष की अपेक्षा अधस्तल में किंचित मोटे पाए जाते हैं।