लॉर्ड कॉर्नवालिस (Lord Cornwallis) को ब्रिटिश भारत में लोक सेवाओं का जनक माना जाता है। इन्होंने कम्पनी के कर्मचारियों के व्यक्तिगत व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया।
- लार्ड डलहौजी ने व्यपगत्त सिद्धान्त को चलाया, जिसके द्वारा ब्रिटिश भारत साम्राज्य का विस्तार किया।
- डलहौजी ने व्यपगत्त सिद्धान्त के द्वारा सर्वप्रथम 1848 ई० में सतारा राज्य का विलय किया।
- वारेन हेस्टिंग्स के शासन काल में राजकीय कोषागार को मुर्शिदाबाद से बदलकर कलकत्ता लाया गया।
- वारेन हेस्टिंग्स के काल में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (Board of Revenue) की स्थापना हुई।
- सुरक्षा प्रकोष्ठ की नीति वारेन हेस्टिंग्स के द्वारा लाया गया था।