क्वथनांक का उन्नयन : किसी घोल में अवाष्पशील पदार्थ डालने पर उसका वाष्पदाब कम हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप क्वथनांक बढ़ जाता है, अर्थात् वाष्पदाब अवनमन के कारण विलयन का क्वथनांक शुद्ध घोलक के क्वथनांक से ऊँचा होता है। विलयन और विलायक के क्वथनांकों का अन्तर क्वथनांक का उन्नयन कहलाता है।
- इसे ΔTb द्वारा सूचित किया जाता है।