एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड (Aluminium Hydroxide) क्षारीय विलयन नहीं है। अतः विकल्प (2) सही उत्तर होगा।
एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड एक उभयधर्मी ऑक्साइड है।
थर्मिट विधि द्वारा धातु के कुछ ऑक्साइडों को धातु में अविकृत करने के लिए एल्युमिनियम प्रयुक्त होता है।
एल्युमिनियम कार्बाइड जल से प्रतिक्रिया करके मीथेन गैस बनाती है।
उभयधर्मी ऑक्साइड, अम्लीय और क्षारीय दोनों से अभिक्रिया कर लवण और जल बनाता है।
उदाहरण—
ZnO + 2HCl → ZnCl2 + H2O
ZnO + 2NaOH → Na2ZnO2 + H2O
Al203 + 6HCI → 2AICl3 + 3H2O
Al2O3 + 2NaOH → 2NaAlO2+H20