ताजे पानी की सबसे बड़ी झील लेक सुपीरियर (Lake Superior) संयुक्त राज्य अमेरिका (United State America) में स्थित है ।
Note :-
सुपीरियर लेक का क्षेत्रफल लगभग 82, 100 वर्ग कि०मी० है ।
सुपीरियर लेक यू० एस० ए० एवं कनाडा के मध्य स्थित है ।
कैस्पियन सागर रूस, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, अजरबैजान तथा ईरान देशों के सीमा तक फैला है।
3,71,000 वर्ग कि०मी० क्षेत्रफल में कैस्पियन सागर फैला हुआ है ।
भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी का झील वुलर झील जम्मू कश्मीर में हैं ।
भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का झील राजस्थान में है ।
भारत की सबसे बड़ी तटीय झील चिल्का झील ओडिशा में है । जो खारे पानी का एक लैगून झील है । यहाँ पर नौ सेना का प्रशिक्षण केन्द्र भी है ।