भारत में अरैबिका अधिकतम कॉफी उगाने वाली किस्म है ।
Note :-
काफी भारत में सबसे अधिक कर्नाटक में होता है ।
भारत में चाय सबसे अधिक उत्तम किस्म की दार्जिलिंग (प० बंगाल) में उत्पादन होता है ।
ब्राजील विश्व में कॉफी का सबसे अधिक उत्पादन करता है । कॉफी एक गर्म पेय पदार्थ है ।