जब स्वतंत्रता की माउण्टबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस (Indian National Congress) का अध्यक्ष आचार्य जे.बी. कृपलानी Aacharya J.P. Kriplani) थे।
Note :-
1947 ई० में जब भारत स्वतंत्रता प्राप्त किया उस समय लॉर्ड माउण्टबेटन भारत का गर्वनर जनरल थे ।
1948 ई० में काँग्रेस के अध्यक्ष पट्टाभि सीतारमैय्या थे । भारत के आजादी के समय ब्रिटेन में क्लीमेंट एटली प्रधानमंत्री थे ।
क्लीमेंट एटली लेवर पार्टी के नेता थे ।
स्वतंत्र भारत का प्रथम गर्वनर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन थे ।