हिंदू, बौद्ध और जैन शैलकृत मंदिर एलोरा के गुफाओं में अवस्थित हैं।
Note :-
एलोरा का कैलाश मंदिर का निर्माण राष्ट्रकूट शासक कृष्ण-I द्वारा किया है ।
काँची के कैलाश मंदिर का निर्माण नरसिंहवर्मन II ने किया ।
एलीफेन्टा का गुफा - राष्ट्रकूट शासक ने बनायी । एलीफेन्टा गुफा की त्रिमूर्ति प्रसिद्ध है ।
महाराष्ट्र में औरंगाबाद से लगभग 25 किमी० दूर पश्चिम में स्थित एलोरा शैलकृत गुफा मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है ।
इन शैलकृत गुफाओं की संख्या 34 है। जिसमें 1 से लेकर 12 तक बौद्धों की गुफायें, 13 से 29 तक हिन्दूओं की गुफाएँ तथा 30 से 34 तक जैनियों की गुफाएँ है । एलोरा की गुफा में 10 चैत्यगृह है ।