1935 अधिनियम की महत्वपूर्ण विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता (Provincial Autonomy) थी । भारत शासन एक्ट भारत में प्रशासनिक सुधार से संबंधित अन्तिम एक्ट था । (1935) ब्रिटिश काल का सबसे भारत शासन एक्ट - 1935 भारत में महत्वपूर्ण एक्ट है ।
इस एक्ट द्वारा प्रान्तों को अधिक अधिकार प्रदान किया गया ।
Note :-
1919 के एक्ट द्वारा राज्यों में दोहरी शासन लागू किया गया था । राज्यों में द्वैध शासन 1935 एक्ट द्वारा समाप्त कर दिया गया