अन्तः प्रजनन (Antah Prajanan) : जब एक ही नस्ल के पशुओं के बीच प्रजनन होता है, तब इस प्रकार के प्रजनन को अंतःप्रजनन कहते हैं। इस प्रकार के प्रजनन में एक ही नस्ल के पशुओं के बीच 4-6 पीढ़ियों तक संगम कराया जाता है।
इसके लिए निम्नांकित कार्यनीति अपनाई जाती है—
(a) एक ही नस्ल से उत्तम किस्म के नर तथा मादा का चयन।
(b) नर तथा मादा का संगम।
(c) संतति का मूल्यांकन तथा श्रेष्ठ नर तथा मादा का चयन।
(d) चयनित नर तथा मादा का संगम।