ट्रांसक्रिप्शन एवं ट्रांसलेशन में निम्नलिखित अंतर है-
(i) ट्रांसक्रिप्शन में आनुवंशिक सूचनाओं का m- RNA में स्थानांतरण होता है जबकि ट्रांसलेशन में m RNA में स्थानांतरित आनुवंशिक सूचनाओं का अमीनो अम्ल के रूप में राइबोसोम पर स्थानांतरण होता है । -
(ii) ट्रांसक्रिप्शन द्वारा m- RNA का निर्माण होता है जबकि ट्रांसलेशन द्वारा प्रोटीन का।
(iii) ट्रांसक्रिप्शन नाभिक में जबकि ट्रांसलेशन राइबोसोम पर सम्पन्न होती है।
(iv) ट्रांसक्रिप्शन में पॉलिमरेज एंजाइम एवं DNA की जबकि ट्रांसलेशन के लिए राइबोसोम, एमीनोएसाइल सिंथेटेज की आवश्यकता होती है।