पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता क्योंकि जल और पेट्रोल एक-दूसरे में अमिश्रणीय है और पेट्रोल ऊपरी परत बनाता है अतः जलता रहता है ।
Note :-
अग्निशामक में CO2 गैस का प्रयोग भी आग बुझाने में करते हैं ।
आग बुझाने के लिए साधारणत: पानी, बालू या मिट्टी आदि का भी प्रयोग किया जाता हैं ।
CO2 गैस वायुमण्डल में आवरण बनाकर आग से ऑक्सीजन का संपर्क टूट जाता है, जिससे आग बुझने में मदद मिलती है ।