समुद्री खरपतवार आयोडीन का महत्वपूर्ण स्रोत है । खाने वाला नमक जो कि सोडियम क्लोराइड होता है, जो आयोडीन एक महत्वपूर्ण अवयव है ।
Note:-
- साधारण नमक में पोटैशियम आयोडाइड होता है ।
- आयोडीन की कमी से घेंघा रोग होता है ।
- आयोडीन प्रमुख हैलोजन है।
- आयोडीन में धातु जैसा चमक होता है।
- ब्रोमीन एकमात्र अधातु है जो द्रव अवस्था में पाया जाता है।
- पर्वतीय एवं पठारी क्षेत्रों में आयोडीन की कमी पाई जाती है।