जड़ो द्वारा अवशोषित जल शीर्ष तक जाइलम उत्तक के द्वारा पहुंचता है ।
Note:-
जायलम, चार प्रकार के उत्तकों का बना होता है –
(i) वाहिनिकाएँ (Tracheids)
(ii) वाहिकाएँ (Vessels)
(iii) काष्ठ मृदुतक (Xylem Parenchyma) एवं
(iv) काष्ठ तन्तु (Xylem Fibres) |
फ्लोएम से पतियों द्वारा तैयार भोजन पौधों के विभिन्न भागों तक पहुँचता है ।
फ्लोएम, चार प्रकार के उतकों का बना होता है –
(i) चालनी अवयव (Sieve tubes),
(ii) सहकोशिकाएँ (Campanion cells),
(iii) फ्लोएम मृदुतक (Phloem parenchyma),
(iv) फ्लोएम तंतु ( Phloem fibres)