शुक्राणुजनन (Shukranu Janan) : वृषण के शुक्राणुजनन नलिका के आधारकला को आस्तरित करने वाली स्पर्मेटोगोणिया से विभेदित शुक्राणु के निर्माण की क्रिया को शुक्राणुजनन कहा जाता है। यह कोशिका अर्धगुणित होती है।
अंडजनन (Andjanan) : अण्डाशय के डिम्बकोशिका का अगुणित अण्डकोशिका में परिवर्तन को अण्डजनन कहा जाता है।