बैसीलस युरीन जिएंसिस मिट्टी में पाया जाने वाला एक जीवाणु है। यह एक विशेष प्रकार के प्रोटीन क्राई प्रोटीन का निर्माण करता है। यह प्रोटीन तंबाकू की कलिका कीड़ा, कोलियोप्टोन (भृंग) एवं डिप्टेरॉन (मक्खी, मच्छर) आदि को मारने में सहायक होता है। इस जीवाणु को Bt-जीवाणु कहते हैं।
अथवा
Bt कॉटन, रुई उत्पादक पादप का ट्रांसजेनिक प्रारुप है अर्थात् यह आनुवंशकीय रूपांतरित कॉटन पादप है।
यह उच्च उत्पादकता युक्त, बॉलबार्म संक्रमण रोधी एवं हर्बीसाइड टोलेरेंट कॉटन पादप है । इसका विकास आनुवंशिक अभियांत्रिकी तरीके से हुआ है।