मानव भूगोल (Human Geography) की प्रकृति अत्यन्त अन्तर-विषयक है और यह सामाजिक विज्ञानों के सहयोगी विषयों के साथ घनिष्ठ संबंध रखता है। ज्ञान के विस्तार के साथ नये उपक्षेत्रों का विकास हुआ है।
मानव भूगोल के चार उप-क्षेत्रों के नाम इस प्रकार हैं—
- व्यावहारवादी भूगोल
- सामाजिक कल्याण का भूगोल
- अवकाश का भूगोल
- सांस्कृतिक भूगोल