किसी देश में एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्ति पर जन्म लेने वाले जीवित बच्चों की संख्या को जन्म दर और मरने वाले लोगों की संख्या को मृत्युदर (death rate) कहते हैं।
यदि जन्म दर मृत्यु दर से अधिक है तो जनसंख्या में वृद्धि होती है और यदि जन्म दर मृत्यु दर से कम है तो जनसंख्या में ह्रास होता है।
जन्म दर (birth rate) में केवल जन्म लेने वाले बच्चे को सम्मिलित किया जाता है, किन्तु मृत्यु दर में सभी आयु की जनसंख्या को सम्मिलित किया जाता है।