किसी जनसंख्या में स्त्रियों और पुरुषों की संख्या के बीच के अनुपात को लिंग अनुपात कहा जाता है । यह प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या के रूप में मापा जाता है।
भारत सहित कुछ देशों में यह निम्न सूत्र द्वारा परिकलित किया जाता है—
स्त्री जनसंख्या/पुरुष जनसंख्या × 1000
कुछ अन्य देशों में यह प्रति हजार स्त्री पर पुरुषों की संख्या के रूप में मापा जाता है—
पुरुष जनसंख्या/स्त्री जनसंख्या × 1000