उपभोक्ता वस्तु उद्योग (consumer goods industry) ऐसे सामान का उत्पादन करते हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता द्वारा उपभोग कर लिया जाता है।
उदाहरण के तौर पर रोटी (ब्रेड) एवं बिस्कुट, चाय, साबुन, लिखने के लिए कागज, टेलीविजन एवं शृंगार के सामान इत्यादि का उत्पादन करने वाले उद्योग उपभोक्ता वस्तु उद्योग कहलाते हैं। इन्हें गैर-आधारभूत उद्योग भी कहा जाता है।