जल परिवहन (water transport) में मार्गों का निर्माण नहीं करना पड़ता है, क्योंकि सागर या महासागर एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। इसके रख-रखाव पर बहुत कम खर्च पड़ता है, केवल दोनों छोरों पर पत्तन बनाने और उनके रख-रखाव की आवश्यकता होती है।
जल परिवहन की ऊर्जा लागत कम होती है। यह परिवहन बहुत सस्ता पड़ता है, अतः लंबी दूरी तक भारी माल को ढोने में यह बहुत लाभदायक है।