मेट्रो रेलवे (Metro Railway) : मेट्रो रेल शहरी परिवहन की स्थानीय यातायात सेवा है, जिसमें गाड़ियाँ काफी तीव्र चलती हैं और लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर समय से पहुँचाती है।
- यह भूमिगत भी होती है और भूमि के ऊपर पुल के सहारे भी चलती है।
- यह प्रदूषण को कम करती है और भीड़ वाले क्षेत्र से बचकर चलती है।
- भारत में कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई और चेन्नई में यह सेवा उपलब्ध है।