भारत की जनसंख्या की प्रमुख जनांकिकीय विशेषताएँ निम्नलिखित हैं—
i. आयु-संरचना (Age composition)— आयु संरचना से तात्पर्य है आयु के आधार पर जनसंख्या का वर्गीकरण । भारत में 2001 ई० में 10 से 19 वर्ष की आयु वाले किशोरों का प्रतिशत बहुत अधिक (22%) है।
ii. लिंग-अनुपात (Ling anupat) — इसके अंतर्गत स्त्री-पुरुष अनुपात का अध्ययन होता है और इसे प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या में व्यक्त किया जाता है। भारत में पुरुषों की संख्या स्त्रियों से अधिक है। 2001 में लिंग-अनुपात 933 प्रति हजार है।
iii. नगरीय और ग्रामीण जनसंख्या (Urban and.rural population)– निवास स्थान के आधार पर भारत की 77.2% जनसंख्या ग्रामीण और 27.8% जनसंख्या नगरीय है।
iv. कार्यरत और आश्रित जनसंख्या (Working and dependant population)— भारत में 39% जनसंख्या लाभकारी कार्यों में संलग्न है तथा शेष 61% जनसंख्या आश्रित है।