निवल या शुद्ध बोया गया क्षेत्र (net sown area) वह भूमि है जिस पर फसलें उगाई और काटी जाती है। इसके विपरीत, सकल बोया गया क्षेत्र (gross sown area) के अंतर्गत निबल बोया गया क्षेत्र में उस क्षेत्र को भी जोड़ दिया जाता है, जिसमें उस वर्ष एक से अधिक बार फसलें बोई और काटी जाती हैं।
एक बार बोई गयी भूमि को एक बार, दो बार बोई गई भूमि को दो बार और तीन बार बोई गई भूमि को तीन बार जोड़ दिया जाता है।