आधारभूत उद्योग (Basic industry) : वे उद्योग जिनके उत्पाद को अन्य वस्तुएँ बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में प्रयोग में लाया जाता है उन्हें आधारभूत उद्योग कहते हैं।
Example— लोहा-इस्पात, वस्त्रोद्योग, चीनी उद्योग इत्यादि में प्रयोग में लाया जाता है।
इन उद्योगों को चलाने वाली मशीने भी लोहा-इस्पात से बनती है।